Saturday 21 May 2016

पत्र तुम्हारे नाम


मैंने तो अब लिख डाला है पत्र तुम्हारे नाम
यादें तड़पाती रहती हैं आकर सुबह शाम

दूर गए हो घर से रोज़ी रोटी की खातिर
मेरे हिस्से में भी तो हैं दुनियादारी के काम

देश विदेश जाने से रोका कब मैंने तुमको
पर साजन मेरे तो तुम ही हो चारो धाम

पैसों की खातिर दूर रहें आखिर कब तक
मंजूर नहीं और चुकाना सुविधाओं के दाम

नहीं चाहिए बिना तुम्हारे मख़मल के बिस्तर
मुझे मिल जाता है आकर तेरी बांहों में विश्राम

जानूं समझूं और मानूं मैं तुम्हारी हर इक बात
पर इस मन के घोड़े की खींचू कैसे लगाम

लिख डाले हैं मैंने पत्र में अपने सब अरमान
काश देख पाते तुम आंखों से छलकते जाम

छोटी चादर साझा करके जी लेंगे जीवन अब
तुम बिन बेमाने लगते हैं सुख के पल तमाम,... प्रीति सुराना

1 comment: