व्यथित हूँ
अंतर्मन में झेल रही हूँ
सतत एक द्वंद की पीड़ा
जो किया
जब किया
जितना किया
यथा सामर्थ्य पूर्ण समर्पण
और
दायित्वों के प्रति निष्ठाभाव से किया
पर
परिणाम
हर बार एक ही
सिरहाने मिली
उलाहनों की पोटली
पैबंद लगा बिछौना
अनमनापन
निराशमन
और
स्तंभित कदम
जो रोक रहे आगे कुछ भी करने से,..
मन से आवाज़ आती है
जो करता है
हमेशा दोष उसमें ही ढूंढे जाते हैं
बस कर्म किये जा,...
मस्तिष्क कहता है
वो अधिक सुखी हैं
जो कुछ नही करते
कम से कम
दोषारोपण के
दंश झेलने से बच जाते है,...
जूझ रही हूँ प्रतिपल
आखिर
आगे क्या करुँ क्या न करुँ??
सुनो!
सच कहूँ
पुकारती हैं फिर मुझे
गुमानाम राहें
न मिलूं अगर कभी
तो ढूंढ लेना
उसी गहनतम अंधेरे कोने में
जिसका पता किसी को नहीं
सिवा तुम्हारे,.... प्रीति सुराना
बहुत बढ़िया
ReplyDeleteसुन्दर
ReplyDelete