Tuesday, 24 April 2018

सब गोलमाल है

तू ही सबसे प्रिय है
तुझसे लगा हिय है
कहते न थके मुँह
तू तो बेमिसाल है

बुरा मत माना कर
तुझे कहे कुछ कोई
गैर सारी दुनिया है
बड़ी ही बेहाल है

हाथ थामें किसी का भी
साथ तेरा भी न छोड़ें
झूठ व प्रपंच वाला
कलियुगी काल है

सबको ये रखे खुश
दुनिया है चापलूस
भरोसा किसी का नहीं
सब गोलमाल है,... प्रीति सुराना



0 comments:

Post a Comment