Friday, 26 March 2021

मम उपकारी गुरुवर

मम उपकारी गुरुवर आपके चरणों में नमन मेरा,
सानिध्य जो मिला आपका, सफल हुआ जीवन मेरा,
शीश पर रखना हाथ हमेशा बस यही विनती मेरी,
दीक्षा दिवस पर वंदन करुं, करें स्वीकार वंदन मेरा।

समकित प्रीति तन्मय जयति जैनम एवं समस्त सुराना परिवार

0 comments:

Post a Comment