Friday, 26 March 2021

घर में खुशी दस्तक देती है

बेटियों से ही घर में खुशी दस्तक देती है
इनकी दुआएँ हमेशा ही बरकत देती है
मायके की आन बान शान है बेटियों से
ये ही घर की दहलीज को रौनक देती है।

डॉ प्रीति समकित सुराना

0 comments:

Post a Comment