Friday, 26 March 2021

अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस

अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ
अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस 21 फरवरी को मनाया जाता है। 17 नवंबर 1999 को यूनेस्को ने इसे स्वीकृति दी। मातृभाषा दिवस मनाने का उद्देश्य भाषाऔर संस्कृति की विविधता और बहुभाषावाद के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना। यूनेस्को द्वारा अन्तरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की घोषणा से बांग्लादेश के भाषा आन्दोलन दिवस को अन्तरराष्ट्रीय स्वीकृति मिली, जो बांग्लादेश में सन 1952 से मनाया जाता रहा है। 2008 को अन्तरराष्ट्रीय भाषा वर्ष घोषित करते हुए, संयुक्त राष्ट्र आम सभा ने अन्तरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के महत्व को फिर दोहराया है।
तब से हम भी लगातार इस दिन को अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के रूप में मना रहे हैं। 

विविधता में एकता,
जिस देश की है पहचान,
बन कर रह न जाए कही,
मातृभाषा एक मेहमान, 

अच्छा है बहु भाषा का ज्ञान,
पर इतना रखना है ध्यान,
हिंदी हमारी राजभाषा है,
न हो कहीं इसका अपमान, 

क्यों लगती है यह हिंदी,
भाषा आज गरीबों की,
सरल सहज मीठी लगे,
हिन्दी को दो पूरा सम्मान, 

भाषा बुरी नहीं होती कोई,
पर लेकर उन्नति का नाम,
हम क्यों ये भूल रहे है,
हिन्दी से है हिन्दुस्तान!

संस्थापक
अन्तराशब्दशक्ति
डॉ प्रीति समकित सुराना

0 comments:

Post a Comment