Friday, 26 March 2021

मन्नत का धागा

बूढ़े बरगद पर 
लिपटे थे 
अनगिनत धागे मन्नत के
मैं भी मांगना चाहती थी
एक मन्नत
मन ने कहा
अपने लिए कुछ भी मांगा हुआ
कहाँ मिलता है
कुछ सोचकर 
मैं भी बाँध आई
मन्नत का एक धागा
विनती कर बूढ़े बरगद से
कि
तुम पर बंधे सारे धागों से बंधी
मन्नतें पूरी हो,...
लौट आई
इस सुखद एहसास के साथ
जाने कितने दिलों को सुकून मिलेगा
मेरी एक मन्नत से!

डॉ प्रीति समकित सुराना

0 comments:

Post a Comment