जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ,..!
हँसती मुस्कुराती
वो लड़की
जिसने हर चुनौती को
हिम्मत से स्वीकार किया
जो मिला जीवन में
बिना शिकायत अंगीकार किया
संघर्षों से कभी न हारी
आत्मिवश्वास से भरी हुई
कदम-कदम पर
नए सपनों की फसल बोती हुई
वीर है, धीर गंभीर सी
अनन्य है वो
क्योंकि
उस सा और कोई है ही नहीं!
मम्मी-पापा की लाडली
भाईयों की दुलारी
भाभियों की सहेली है प्यारी
आज है जन्मदिन जिसका!
दुआ देते है हम सब
मुट्ठी में खुद का जहान हो
और सिर पर अपना आसमान हो
पूरे सारे अरमान हों!
जन्मदिन ही नहीं
बल्कि पूरा जीवन
सुख समृद्धि से भरा
मुश्किलों को हराकर आसान हो!
Happy birthday to you
डॉ. प्रीति समकित सुराना
बहुत सुंदर
ReplyDelete