विश्व कविता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ🙏🏼💐
क्या है कविता?
केवल शब्दों का जोड़-तोड़,
या
भावनाओं का गुणा भाग?
भाषा की संवाहक,
या
संस्कृति की उद्घोषक?
जीवन के विज्ञान की प्रदर्शक
या
भौतिक और भूगोल की मार्गदर्शक?
कुम्हार का चाक
या
चित्रकार की तूलिका?
सम सामयिक विषयों की आंदोलनकर्ता
या
कुरीतियों पर कुठाराघात करने का हथियार?
यथार्थ की प्रतिबोधक
या
अध्यात्म की पोषक?
आखिर
क्या है कविता
किसी ने मुझसे पूछा,....
मैंने कहा
प्रकृति है कविता
जिसमें उपरोक्त सबकुछ समाहित है!
डॉ प्रीति समकित सुराना
बहुत सुंदर
ReplyDelete