आज के आयोजन की झलकियाँ
बड़ी मम्मी सुशीला संचेती जी ने किया दीप प्रज्वलन और प्रदीप सोनी शून्य जी का साहित्य साधक सम्मान और पुस्तक 'आरम्भ है,..!' विमोचन किया, राधा गोयल जी की पुस्तक 'नया मोड़' का विमोचन संजय रुसिया जी सहित अन्तरा शब्द शक्ति परिवार ने किया।
सभी उपस्थित रचनाकारों का स्नेह सेतु सम्मान एवं काव्यपाठ हुआ। एक बार फिर अन्तराशब्दशक्ति परिवार ने साथ मिलकर व्यतीत किये खुशनुमा पल।
उपस्थित रहे बड़ी मम्मी, संजय भैय्या, अदिति भाभी, ऋतु भाभी, समकित जी, मानु भैय्या, सरफ़राज़ भैय्या, सौरभ संचेती, किशोर छिपेश्वर, पंकज जुगनू, पिंकी कुदरिया, मुकेश कुदरिया, शुचि सुराना, मीना विवेक जैन, सुषमा सोनी, कान्हा, जैनम, जयति, श्रेया, हर्षाली, भवि, भव्य, नमी, विधि और मैं,..!
संस्थापक
अन्तरा शब्दशक्ति संस्था एवं प्रकाशन



0 comments:
Post a Comment