Sunday, 3 January 2021

भूलता ही नहीं



ये दिल है कि भूलना चाहता ही नहीं
कहा था किसी ने बुरा
उठाई थी किसी ने उंगली
लगाई थी किसी ने तोहमतें
पर सच तो ये है
दिल भूलता ही नहीं
तुम्हारी कही कोई बात
तुम्हारा आलिंगन
तुम्हारा हाथों में हाथ लेकर
सिर्फ इतना कहना
मैं हूँ न!
हाँ!
दिल भूलता ही नहीं,..!

#डॉप्रीतिसमकितसुराना

1 comment:

  1. नव वर्ष मंगलमय हो। सुन्दर सृजन।

    ReplyDelete