Sunday, 1 November 2020

'भाव और भाषा'

आज 14 सितम्बर 2020 को हिन्दी दिवस पर घर से ही लाइव में 34 रचनाकारों के साझा संकलन 'भाव और भाषा' का विमोचन किया गया। सभी रचनाकारों को 'भाव भाषा निर्झरिणी सम्मान' पत्र और स्मृति चिन्ह, के साथ पुस्तक की 3 प्रातियाँ जिसमें 'हिन्द' की 34 'हिन्दजाओं' की 'हिन्दी' में रचनाएँ शामिल हैं, प्रदान की गई। सभी को पूरा एक पेज जिसमे 6-8 रचनाएँ शामिल की गई हैं।
सबको सरप्राइज़ देकर खुश होना बहुत खुशी देता है और आज का लाइव तो ऐसा था जैसे विडियो कॉल में आमने- सामने या घर के एक कमरे में सबके सब इक्कठे होकर किटी पार्टी कर रहे हों। अपनेपन से परिपूर्ण ये माहौल बहुत सुकून दे जाता है। और ऐसे में Dinesh Dehati Kavi जी जैसे मित्र अचानक आकर बड़ा वाला सरप्राइज़ दे दें तो सोने पर सुहागा हो जाता है।
 Dr Bharti Surana, Sanjay Rusia, Aditi Rusia, Samkit Surana, Rama Tekam, Meena Jain, Teena Soni, Sandeep Soni, Sarfraj Hussain, Tanmay Surana Jayti Surana Jainam Surana Mawa Chouhan आप सभी की उपस्थिति ने दिन को उत्सव में बदल दिया, आप सभी के स्नेह और विश्वास की ऋणी हमेशा रहूँगी। मेरे साथ रहें, मेरा मनोबल बनाए रखें ताकि मेरे सपने जी सकें। ताकि मैं जी सकूँ,... सभी को ढेर सारा प्यार, नमन, आभार🙏🏼
एक बार पुनः पूरे अन्तरा शब्दशक्ति परिवार को शुभकामनाएँ एवं बधाई।

साभार
संस्थापक एवं संपादक
अन्तरा शब्दशक्ति प्रकाशन एवं संस्था
डॉ. प्रीति समकित सुराना

0 comments:

Post a Comment