Sunday, 1 November 2020

बच्चे मेरे बच्चे

जयति, तन्मय 
भवि और मावा 
श्रेया, भव्य, 
जैनम की पढ़ाई
ये बच्चों की टोली
लगती कितनी भोली, 
अच्छे और सच्चे
बच्चे मेरे बच्चे,..!

शैतानों की टोली पढ़ते हुए विधि, प्रांशी, आदि दूसरी तरफ बैठे हैं।
नेहा, रिद्धि, विभोर और रिषिता ऑनलाइन में हैं वरना अभी पूरे 14 यहाँ इकट्ठा होते।

0 comments:

Post a Comment