Sunday, 1 November 2020

"एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स 2020"

"एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स 2020"

यूँ तो कुछ पहले से ही स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था पर 14 सितम्बर 2020 हिन्दी दिवस के आयोजन के बाद से बहुत कमजोरी और नकारात्मकता महसूस हो रही थी। 
आस-पास की कुछ घटनाओं ने मन पर गहरा असर डाला था। वो तो अच्छा है खाली बैठने की आदत नहीं है, कुछ न कुछ काम चालू रहता ही है कभी घर, कभी बच्चे, कभी ऑफिस और अन्तरा शब्द शक्ति! 
बस इनमें 7 माह का कोरोना काल बीत गया। 147 किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं, लाइव के 100 एपिसोड पूरे होने को हैं। 96 पेज की 21 किताबों का काम जारी है। यानि बिगड़े स्वास्थ्य के साथ भी व्यस्तताएँ बढ़ती ही जा रही है।
आज अचानक मई में भेजे गए रिकॉर्ड के आवेदन का परिणाम जब "एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स 2020" के रूप में मिला तो खुशियों का ठिकाना ही न रहा। मैं अन्तरा शब्दशक्ति परिवार को सरप्राइज देती हूँ और मेरा परिवार मुझे।
आज फिर समकित और बच्चों ने इन पलों को अनूठा और अविस्मरणीय बना दिया।
थैंक यू समकित, जयति, भवि, भव्य, मानु-टीना, सरफ़राज़, मावा, श्रेया, सेजल, प्रांशी, तन्मय और जैनम इस प्यारे से सरप्राइज़ और ढेर सारी खुशियों के लिए।
LOVE YOU ALL

डॉ. प्रीति समकित सुराना

0 comments:

Post a Comment