Sunday, 1 November 2020

साथ दिया

हमदम-हरदम
सुख में दुख में
पीड़ा में राहत में
मुश्किल घड़ी में
सफलता की कड़ी में
भीगी पलकों की कोर में
साँझ और भोर में
अस्वस्थता के दौर में
हमसफर और दोस्त के तौर में,
यकीन दिलाया 
साथ रहेंगे हर हाल में 
शांति हो या शोर में,...!

#डॉप्रीतिसमकितसुराना

0 comments:

Post a Comment