Sunday, 1 November 2020

भागेश भैय्या को श्रद्धांजलि🙏🏼

ॐ शान्ति

बहुत आसान है रो लेना
पर बहुत तकलीफदेह होता है
बचपन की बातों का
दुख के पलों में बार-बार याद आना
परिवार की एक कड़ी से जुड़े
कितने रिश्तों को आहत किया
विधि के विधान ने,..!

निवेदन है सबसे
कोरोना महामारी है
सावधानी बरतें, सुरक्षित रहें।

मिस यू भैय्या😭🙏🏼

0 comments:

Post a Comment