Saturday, 7 November 2020

तुझे याद तो होगी ये कविता

Pooja Rathod

तुझे याद तो होगी ये कविता👇🏻

बचपन न भूला जाए तो
बचपन की सखी को कैसे भुलाएँगे,....!

कई बार बिखरे होते
जो तूने न संभाला होता,
तू हिम्मत बनी हरदम
वरना हाथों में हाला होता,
उम्र भर साथ रहेंगे
दूरियों की परवाह नहीं है,
शुक्रिया वक्त!
हम हमराज़ न होते जो तूने हमें
साथ-साथ बचपन में न पाला होता,....!

बचपन की दोस्ती को फेसबुक पर 8 साल पूरे करने की बधाई
😘🤗💐❤️🎂

डॉ प्रीति समकित सुराना

2 comments:


  1. जय मां हाटेशवरी.......

    आप को बताते हुए हर्ष हो रहा है......
    आप की इस रचना का लिंक भी......
    08/11/2020 रविवार को......
    पांच लिंकों का आनंद ब्लौग पर.....
    शामिल किया गया है.....
    आप भी इस हलचल में. .....
    सादर आमंत्रित है......


    अधिक जानकारी के लिये ब्लौग का लिंक:
    https://www.halchalwith5links.blogspot.com
    धन्यवाद

    ReplyDelete