Sunday, 2 August 2020

तुम्हारी याद आती है



मेरी खुशियाँ 
बिल्कुल वेताल सी है
आती है
पर मनाना चाहूँ 
विक्रम की तरह
तो झट से चकमा देकर
बहुत दूर किसी लम्हे पर
अटक जाती है
जिंदगी फिर से बुनती है
नई कोई कहानी
तुमसे मिलने की
पर फिर बिछड़ने के डर से
घबराती है,...
सुनो!
मेरी हर खुशी तुम हो,..
हाँ!
तुम्हारी याद आती है,..

#डॉप्रीतिसमकितसुराना

0 comments:

Post a Comment