Sunday, 2 August 2020

आज तो आकर मिल जाओ



माँगा था
दुआओं में रब से
दीदार तुम्हारा,
आसान कहाँ था
मेरे लिए पाना
प्यार तुम्हारा,
ईद का दिन है
रब की तो सुनो,
क्यूँ यूँ तड़पाना
आज तो आकर मिल जाओ!

#डॉप्रीतिसमकितसुराना

0 comments:

Post a Comment