Sunday, 2 August 2020

जिंदगी का दरवाज़ा

बंद है सारे रास्ते
जो तुम तक जाते थे
कुछ जाम हुई खिड़कियाँ
अब खुलती ही नहीं
हाँ!
एक मात्र जरिया है
एहसासों का
जिंदगी का दरवाज़ा
जिससे हमें जोड़े रख सकता है
वक्त मिले
तो झाँक लेना
ताले की झिर्री में से
खबर तो रहे
हम जिंदा हैं
उधर तुम, इधर हम!

#डॉप्रीतिसमकितसुराना

0 comments:

Post a Comment