बंद है सारे रास्ते
जो तुम तक जाते थे
कुछ जाम हुई खिड़कियाँ
अब खुलती ही नहीं
हाँ!
एक मात्र जरिया है
एहसासों का
जिंदगी का दरवाज़ा
जिससे हमें जोड़े रख सकता है
वक्त मिले
तो झाँक लेना
ताले की झिर्री में से
खबर तो रहे
हम जिंदा हैं
उधर तुम, इधर हम!
#डॉप्रीतिसमकितसुराना
0 comments:
Post a Comment