Tuesday, 4 August 2020

चाँद नगर में रहने वाले

सुन चाँद!
एक गुजारिश है मेरी
तेरे बहुत करीब 
एक चमकदार सितारा है
वो मुझे जान से प्यारा है
संभालना उसे वो 
थोड़ा शरारती
थोड़ा आवारा है
टिमटिमाता है हर रात 
मुझे देखकर
पर उसे देखे कोई और 
ये मुझे नहीं गवारा है
सुन चाँद
सारी मंदाकिनी तुम्हारी
चाँद नगर में रहने वाले सितारों में
वो सिर्फ एक सितारा हमारा है।

#डॉप्रीतिसमकितसुराना

0 comments:

Post a Comment