सुनो!
आहिस्ता चलना
अपना खयाल रखना
रास्ते टेढ़े मेढ़े हैं
थोड़ा संभालना
और
चोटी पे पहुँच कर
एक बार नीचे जरुर देखना
याद रखना
वहाँ तुम्हारी जड़ें हैं
और सींचना अपनी जड़ों को
क्योंकि
जिसकी जड़ें मजबूत हो
वो पेड़ सदा हरा
और वो इमारतें बुलंद
पर्वत अटल हुआ करते हैं।
#डॉप्रीतिसमकितसुराना
0 comments:
Post a Comment