1.
किसी अजनबी को देखकर मुस्कुरा देना,
इस तरह खुशबू खुशी की हवा में फैला देना।
2.
किसी को रोता देख हौले से उसका कंधा थपथपा देना,
निराशा में डूबते हुओं को जैसे उम्मीद का एक तिनका थमा देना।
3.
किसी के दिये दर्द भुलाकर दुआ देना,
सहयोगियों को धन्यवाद कह मुस्कुरा देना,
अपनी गलती पर क्षमा माँगकर सिर झुका देना।
ये👆🏼तीन काम करने में हम अक्सर चूक जाते हैं,
जबकि कर लें तो मन को सुकून मिल जाता है।
#डॉप्रीतिसमकितसुराना
:) सुन्दर
ReplyDelete