Tuesday, 4 August 2020

तीन चीजें जो मैं अब तक ढूंढ रही हूँ



1.
वो पल 
जब मैं अपेक्षामुक्त होकर 
उपेक्षा के भय से मुक्त हो जाऊं।

2.
वो शख्स 
जो मुझे मुझसे ज्यादा समझे, मुझे चाहे पर मुझसे कुछ न चाहे।

3. वो राह 
जो मुझे मुझ तक ले जाए।

#डॉप्रीतिसमकितसुराना

0 comments:

Post a Comment