कहते सुना सबको
कल आज और कल
कल ही आज था
जो कल की फिक्र में जीया नहीं
और कल जो आने वाला है
वो कल का आज है
जिसकी फिक्र में आज नहीं जी पा रहे
बहुत समझाया खुद को
तब आया यकीं
कल कहीं नहीं
जो भी है
वो आज है, अभी है,...जीना हो तो जी लो अभी!
#डॉप्रीतिसमकितसुराना
0 comments:
Post a Comment