Thursday, 27 August 2020

कल कहीं नहीं


कहते सुना सबको
कल आज और कल
कल ही आज था
जो कल की फिक्र में जीया नहीं
और कल जो आने वाला है
वो कल का आज है
जिसकी फिक्र में आज नहीं जी पा रहे
बहुत समझाया खुद को
तब आया यकीं
कल कहीं नहीं
जो भी है 
वो आज है, अभी है,...जीना हो तो जी लो अभी!

#डॉप्रीतिसमकितसुराना

0 comments:

Post a Comment