बच्चों का जन्म माता-पिता के लिए त्योहार होता है तन्मय-जयति-जैनम ये तीनों हमारे लिए कुदरत का नायाब तोहफा तो हैं ही पर उनमें से जुड़वा बच्चे जयति-जैनम एक अनोखा करिश्मा जिसके लिए प्रकृति के शुक्रगुजार हैं मैं और समकित।
उस पर भी जब बच्चों का जन्मदिन अपने अपनों के लिए त्योहार बन जाए तो गर्व महसूस करना तो बनता है।
आभार उषा-नीलेश भैय्या, दिव्या, शुभम, पारुल, पार्थ, यश, कृश खण्डेलवाल, (कल फ़ूड फारेस्ट में एडवांस पार्टी और दिव्या के केक के लिए)।
तनु, भवि, भव्य, शिखा, सुरेश चाचा-चाची (रात 12 बजे के सुपर डुपर सेलिब्रेशन और शिखा के केक के लिए)।
सुबह मां-दादा का आर्शीवाद से शुरू हुआ दिन फिर विभोर, रिशु, कृश और दिशिका के स्पेशल हैंडमेड 'J' गिफ्ट के साथ साथ विराग, विधि, गरिमा के (सुपर सरप्राइज़ सेलिब्रेशन के लिए) नितिन भैय्या, सीमा भाभी, पायल और वर्धमान (गुड मॉर्निंग सेलिब्रेशन के लिए), शुचि, ज्योति, अर्जुन, डॉ चाची, अभय (डिलीशियश केक के लिए), विधि के (स्वादिष्ट चीज कार्न सैंडविच के लिए), वल्लभजी-मोनू, पहल की (सरप्राइज़ विज़िट के लिये) मानु-टीना, सलोनी पारुल, गुंजन, कान्हा, श्रेया, प्रियांशी, जयेश, मोहित, अभिषेक, सुन्नु, चिंटू, पिंटू, मोंटू, सिद्धम के चॉकलेटी प्यार के लिए फिर शाम को गौशाला में गोधन को चारा और गुड़ खिलने का अभूतपूर्व सुख भी ।
रिद्धि, स्तुति और राजवी के अनोखे और अतिस्वादिष्ट केक के लिए खूब सारा प्यार।
सेजल का बलून, चॉकलेट्स, कार्ड्स, परिवार और दोस्तों के लाइफ एडवाइज लेटर्स से भरा बक्सा और साथ में दिल के कार्डबोर्ड पर हाथ से बनी अद्भुत कलाकृति और यादें समेटे तस्वीरों के बेहतरीन गिफ्ट्स आँखें नम और दिल में खुशियों की लहरें रगों में अब तक दौड़ रही।
ढेर सारे फोन कॉल्स, मैसेजेस और मिलना-मिलाना और बीत गया एक और त्यौहार पूरे बरस का इंतज़ार देकर।
सभी अपनों दिल से आभार हर खुशी, हर दुआ के लिए।
#डॉप्रीतिसमकितसुराना
0 comments:
Post a Comment