दुगनी खुशियों का है मौसम
हैप्पी बर्थडे जयति-जैनम
तुम दोनों दो आँखों से हो,
संग खिलते-खुलते-रहते हो।
तुम मेरी ही दो आँखें हो
जिनमें अनगिनत सपने रहते हों।
तुम दोनों रहते साथ हमेशा,
हर सुख-दुख बचपन से बांटा।
आज दुआ ये मेरी है दोनों,
खूब बढ़ो और नाम करो।
हम पाँच जब तक हैं साथ
मेरी हिम्मत सदा बढ़ाते हो।
घर की हर खुशी में तुम सब
अपनी जान लगाते हो।
करती हूँ दुआ कि मैं माँ हूँ
और तुम तीनों मेरा मान बनो।
पापा की भी है ये ही चाहत
कुल गौरव और सम्मान बनो।
जन्मदिन जयति-जैनम दोनों का
दुगनी खुशियों का है मौसम।
हर खुशी मिले देते हैं आशीष,
भैय्या-पापा-मॉम,.. हम तीनों।
#डॉप्रीतिसमकिततन्मयसुराना
बहुत सुन्दर
ReplyDeleteशुभकमनाएं
ReplyDeleteशुभकामनाएं
Delete