Friday, 7 August 2020

अपने प्रिय दोस्त की 3 बातें जो मैं उसे नहीं बताना चाहती!



1. उसके दुख का कारण मुझे मालूम है।
2. उसके सुख का जरिया मुझे पता है।
3. उसके जीवन का लक्ष्य मुझसे छुपा नहीं है।

पर मैं नहीं बताना चाहती 
क्योंकि ये बता कर उसकी कमजोरी नहीं बनना चाहती
बल्कि
उसके लक्ष्य के रास्ते के दुख हटाने की कोशिश करके 
उसके सुख का जरिया यानि उसकी ताकत बनना चाहती हूँ मैं,..!
हाँ! उसे उससे ज्यादा जानती हूं मैं!

#डॉप्रीतिसमकितसुराना

0 comments:

Post a Comment