तेरे मज़हब की ईद
और
मेरे धर्म की राखी
बात-बात पर याद दिलाने वालों ने
इस बरस ये क्यों नहीं सोचा
इस बार पूरी दुनिया के कैलेंडर में
इन दो पाक-पावन दिनों के बीच
एक दिन
विश्व मैत्री का भी था
आज पूरे रास्ते हम ये सोचते रहे
ऐ दोस्त!
तेरी तरफ आते हुए,...!
#डॉप्रीतिसमकितसुराना
0 comments:
Post a Comment