Saturday, 11 July 2020

प्यारे रुमाल

मेरे हाथों में तुम्हारा होना
सिर्फ फैशन या जरुरत नहीं है
तुम्हारा साथ होना 
मित्र के साथ सा है
जो आँखों से 
वो ऑंसू भी पोंछ देता है
जिसे दुनिया महसूसना तो दूर 
देख समझ भी नहीं पाती
तुम हो 
हाथ में 
साथ में 
बनकर सच्चे साथी!

#डॉप्रीतिसमकितसुराना

0 comments:

Post a Comment