तुम जितना बढ़ती हो
माथे पर उतना ही चढ़ती हो
बढ़ती है इच्छा तुम्हें शांत करने की
पर होते हैं अनेक प्रश्नचिन्ह
जिसका संतोषप्रद उत्तर देने वाला
कोई नहीं
सिवाय प्रकृति और मन के सामंजस्य के
तुम न शांत होती हो न खत्म!
पर सत्य ये भी तो है
तुम्हारा होना जीवन को देता है
एक अर्थ
एक उद्देश्य
बुद्धि के लिए तुम कसौटी का कार्य भी तो करती हो!
आभार तुम्हारा ओ जिज्ञासा🙏🏻
#डॉप्रीतिसमकितसुराना



0 comments:
Post a Comment