अन्तरा शब्दशक्ति का मुख्य उद्देश्य ही है
नई कलम और नन्ही कलम को प्रोत्साहित करना!
स्त्री द्वारा स्त्री को अग्रेषित करके अनेक भ्रांतियों को दूर करना!
लेखन को मन की शक्ति और मन का चिकित्सक के रूप में स्थापित करना!
इन्ही उद्देश्यों को एक साथ पूरा करता हुआ एक दिन 30 जून की दोपहर
जब नई कलम 'टीना संदीप सोनी' और नन्ही कलम 'नीर सोनी' की आपातकाल में सृजन फुलवारी का विमोचन और 'कलम के सिपाही' के रूप में सम्मान हुआ।
निशा दी-जीजाजी, नीर, रीना, टीना, वीर, अनन्य, समकित की उपस्थिति के खुशनुमा पलों के लिए सभी के आगमन के लिए दिल से आभार एवं शुभकामनाएँ।
मिलते रहने की कामना लिए,..
#डॉप्रीतिसमकितसुराना



0 comments:
Post a Comment