Happy father's day #Papa
पापा, इन दिनों मैं अक्सर तनाव में रहती हूँ,
मन में मंथन जारी है सब खामोशी से सहती हूँ।
सोचती हूँ आपने कैसे हमें पाला होगा,
बच्चों के लिए मैं तो हर कदम पर डरती हूँ।
आज बच्चों के सपने, ज़िद, अपेक्षाएँ सामने हैं,
कश्मकश के दौर में आप दोनों को याद करती हूँ।
निर्णय लेना कितना मुश्किल होता है बच्चों के लिए,
तब मैं मम्मी पापा आप दोनों का अनुकरण करती हूँ।
सच में आपने हमें पाला संस्कार, प्रेम और विश्वास के साथ,
अपनी हर सफलता के लिए आप दोनों को प्रणाम करती हूँ।
यूँ तो हर दिन आप दोनों की दी हुई सौगात ही है,
आपकी उंगलियों से मिले सहारे के लिए पिता दिवस पर आभार व्यक्त करती हूँ।
#डॉप्रीतिसमकितसुराना



0 comments:
Post a Comment