Sunday, 21 June 2020

पापा



जब कोई पीड़ा हो 
तो मुँह से माँ निकलता है 
पर आंखों में चेहरा जिसका होता है 
वो हैं पापा

गोद में सिर रखकर 
राहत की चाह के लिए माँ चाहिए
पर उंगली थामकर जब कठिन डगर में
सहारा चाहिए हो तो 
आज भी मुझे चाहिए होते हैं पापा

घर-गृहस्थी, परिवार-समाज की बातें
जब भी साझा करना हो तो माँ को ही फोन लगाती हूँ,
पर जब भी किसी मुश्किल का हल ढूंढती हूँ
तो माँ को तकलीफ न हो इसलिए खुद-ब-खुद
कीपैड पर जिन नंबरों पर उंगलियाँ चलती हैं
वो नंबर जिसका होता है वो हैं पापा

सच ये है कि 
माँ की ममता और पापा का आसरा आज भी जरूरी है
जबकि आज हम भी बन चुके हैं माँ-पापा।

#डॉप्रीतिसमकितसुराना

0 comments:

Post a Comment