Sunday, 21 June 2020

ग्रहण लग जाता है जब



हिम्मत का सूर्य
मन की धरा से
जब रुबरु होता है
तब होता है
अंतस में उम्मीदों का प्रकाश
पर
ग्रहण लग जाता है
जब
अपेक्षाओं का चाँद
बीच में आ जाता है।
बचना अपेक्षाओं से 
क्योंकि
अपेक्षा ही उपेक्षा का कारण होता है।

#डॉप्रीतिसमकितसुराना

0 comments:

Post a Comment