Wednesday, 24 June 2020

तुम जानते तो हो

तुम जानते तो हो

मैं जी रही हूँ
केवल अपनी इच्छा सकती से
और
तुम जानते तो हो
मेरी इच्छा भी तुम हो
और मेरी शक्ति भी तुम ही हो!

फिर तुमने ये कैसे मान लिया 
कि जी लूँगी तुम बिन?

#डॉप्रीतिसमकितसुराना

0 comments:

Post a Comment