Monday, 22 June 2020

क्यों तुम-क्यों मैं


क्यों तुम
मुझ तक आने वाले
हर दर्द को
अपने सीने में
दफ़न कर लेते हो

क्यों मैं
तुम्हारे दर्द
नहीं जान पाती
तुम इतनी आसानी से
छुपा लेते हो
दर्द अपने भी, मेरे भी?

क्या मेरा प्यार इतना कमजोर है
जो सामना नहीं कर सकता मुश्किलों का!
यकीन करो
मेरा प्यार वो ताकत है जो सह सकता है दर्द,
तुम्हारे भी, और मेरे भी,..!

#डॉप्रीतिसमकितसुराना

0 comments:

Post a Comment