Monday, 22 June 2020

कभी चाहते थे-अब चाहते हैं



कभी चाहते थे
हमारे माता-पिता
हमें समझें
हमारी इच्छाओं को महत्व दें
हमारी सुने!

अब चाहते हैं
हमारे बच्चे
हमें समझें
हमारी इच्छाओं को मान दें
हमारी सुने!

क्यों
क्या हमारे माता-पिता या हमारे बच्चे 
हमसे कोई अपेक्षा रखने का अधिकार नहीं रखते?
क्यों न कभी तो हम चुप रहकर सबकी सुने?

#डॉप्रीतिसमकितसुराना

0 comments:

Post a Comment