मैं बीज थी
अंकुरित तभी होती
जब रोपीं जाती
जब लोग रौंदने लगे
सपने मेरे
तब किया था तय
कि
जाने दो,..!
रौंदा जाना भी
रोपण का एक तरीका होता है
लोगों ने कुचला न होता
तो मैं मिट्टी में न मिलती
और मैं मिट्टी में न मिलती
तो रोपण, अंकुरण, संवर्धन से
पुष्पित और फलित होने से वंचित रह जाती।
आभार उन सभी का जिन्होंने
मुझे पनपने का सौभाग्य दिया।
#डॉप्रीतिसमकितसुराना



0 comments:
Post a Comment