खुशी होती है
जब कोई अपना
मेरी वजह से
मुस्कुराता है
और देता है दुआ
फलने फूलने की
जुगजुग जीने की,.!
गम होता है
जब कोई अपना
हँसता है
पीठ पीछे मेहनत पर
जो मैं अपने अपनों की खातिर कर रही!
क्योंकि सीखा यही है
किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार
किसी का दर्द ले सके तो ले उधार
जीना इसी का नाम है,....!
#डॉप्रीतिसमकितसुराना



0 comments:
Post a Comment