Monday, 8 June 2020

सबका कहना-मेरा कहना

सबका कहना

दो गज भर की
दूरियाँ रखो
यदि चाहिए 
सुरक्षित जीवन

मेरा कहना

सामिप्य रखो
हृदय से हृदय का
यदि चाहिए
समर्पित जीवन

समर्पण में सुरक्षा का भाव,
वैसे ही जैसे सागर में नाव।

#डॉप्रीतिसमकितसुराना

0 comments:

Post a Comment