Friday, 12 June 2020

बेखबर मत रहो

बेखबर मत रहो

बेखबर मत रहो।
बेअसर मत रहो।

है माहौल बुरा,
बेफिकर मत रहो।

दहशत फैल रही,
बेखौफ मत रहो।

साथी हो कोई,
बेगरज़ मत रहो।

संभालो खुद को,
बेचैन मत रहो।

तहजीब न छोड़ो,
बेढंग मत रहो।

सब हो जाएगा,
बेताब मत रहो।

कीमत कितनी है?
बेदाम मत रहो।

नाम बिन कुछ नहीं,
बेनाम मत रहो।

#डॉप्रीतिसमकितसुराना

0 comments:

Post a Comment