Saturday, 13 June 2020

गुंजाइश तो रहती है



जब दो लोग एक साथ जीते हैं
तो रुठने मनाने की 
गुंजाइश तो रहती है।

भले ही सब कुछ हो हमारे पास
थोड़ी अपेक्षा थोड़ी 
फरमाइश तो रहती है।

माना प्यार में कोई शक नहीं होता
पूरा विश्वास हो, 
ये आखरी हद है प्यार की,

पर झूठी-सच्ची तकरारें और लड़ाई
बात-बात में प्यार की 
आजमाइश तो रहती है।

#डॉप्रीतिसमकितसुराना

0 comments:

Post a Comment