कुछ रिश्ते
नाव की तरह होते हैं
खुद मजबूत हो तो
हर मुश्किल से पार ले चलें
लेकिन
एक भी छेद हो जाए
तो इतने कमजोर हो जाएं
कि खुद तो डूबे
साथी को भी संग ही डुबाये।
बेहतर है
रिश्ते बनाने से पहले परख लो
क्योंकि ये कड़वा सच है
रिश्ते बनने के बाद
परखना मत परखने से कोई अपना नहीं रहता!
#डॉप्रीतिसमकितसुराना



0 comments:
Post a Comment