मातृभूमि के लिए खुशी-खुशी
सर्वस्व अर्पित करने वाला
सैनिक भी होता है दुखी
जब
होता है निरादर उसकी आहुति का,..!
पूछना कभी अपने घर के मुखिया से
एक सैनिक के दुख,..
आखिर वह भी अपने घर के लिए ही
जीता है-मरता है।
नमन शहीदों तुम्हारे समर्पण को🙏🏼
#डॉप्रीतिसमकितसुराना



0 comments:
Post a Comment