Wednesday 27 May 2020

आँसुओं की चाशनी

आँसुओं की चाशनी

जुटे हुए हैं चार-चार लोग
गुटों में समूह बनाकर,
जमघट लगाए 
अपनी-अपनी पसंद के ठिकानों में,
कोई मकसद नहीं, 
कोई लक्ष्य नहीं, 
कोई ठोस इरादे नहीं,
बस तरीका एक ही है,..भेड़ चाल!
बस फर्क इतना ही है
कि भेड़ें बिना सोचे-समझे 
अनुकरण करती हुई
भीड़ का हिस्सा बनी रहती हैं
और चार लोग 
भीड़ का हिस्सा बनने के साथ-साथ
अपनी ही प्रजाति से 
आगे निकलने की होड़ में
दौड़ते रहते हैं, विवेकशून्य होकर।
जन हूँ, मन भी है 
इसलिए दर्द होता है
जनमानस की मूर्खता पर!
आत्मनिर्भर होने के 
अवसर तलाशने की बजाय
आत्मकेंद्रित होकर बिता रहे हैं समय
जबकि जोड़ सकते थे 
अपने किसी योगदान से 
इतिहास में चंद पन्ने।
इंसान हूँ
इंसानियत के नाते 
कुछ करने की कोशिश में
आड़े आ जाते हैं वो चार लोग
देते है पीड़ा चार लोग,
पर कभी सामने नहीं पड़ते वो चार लोग।
रोती हूँ मैं धरा, मैं प्रकृति, मैं स्त्री 
लेकिन पी लेती हूँ 
गरल की तरह सारा दर्द 
#आँसुओंकीचाशनी में घोल कर।
हाँ!
बहुत मीठे हैं ऑंसू, 
चार लोगों की कड़वी बातों से।

#डॉप्रीतिसमकितसुराना

0 comments:

Post a Comment