Saturday, 2 May 2020

उम्मीद की चमक



उम्र नहीं
हौसले देते हैं
उम्मीद की चमक
चेहरे पर
प्रसाधनों के प्रयोग के बाद भी
जरूरी नहीं है
सुख की झलक मिले
बजाय उसके
हो सकता है
कोई उम्मीद
अनुभव की झुर्रियों के पीछे
छुपी बैठी हो,...!
यकीनन अनुभव ही 
उम्मीद को कायम रखने का 
कठोर धरातल है।

#डॉप्रीतिसमकितसुराना

0 comments:

Post a Comment