उम्र नहीं
हौसले देते हैं
उम्मीद की चमक
चेहरे पर
प्रसाधनों के प्रयोग के बाद भी
जरूरी नहीं है
सुख की झलक मिले
बजाय उसके
हो सकता है
कोई उम्मीद
अनुभव की झुर्रियों के पीछे
छुपी बैठी हो,...!
यकीनन अनुभव ही
उम्मीद को कायम रखने का
कठोर धरातल है।
#डॉप्रीतिसमकितसुराना



0 comments:
Post a Comment