Friday, 1 May 2020

खत्म नहीं होता है कुछ

हो सकता है काल चक्र के  कल में मैं न रहूँ
आज  कह देती हूँ कहने को कल न भी रहूँ
सब  जारी रहेगा,  खत्म नहीं   होता है कुछ
मेरे बाद भी मुझे याद रखना मैं कहीं भी रहूँ

#डॉप्रीतिसमकितसुराना

0 comments:

Post a Comment