सुनो!
आज
एक अनजाना सा डर
धड़कनों को बेचैन कर रहा है
तुम जानते तो हो
मेरे बड़े दिल की
बीमारी के लक्षण पहचानती हूँ मैं
मगर छोटे-छोटे डर
समझ नहीं पाती
आज डर गई हूँ
आँगन में गिरे टूटे पत्ते को देखकर
न जाने क्यूँ?
#डॉप्रीतिसमकितसुराना
copyrights protected

0 comments:
Post a Comment