Thursday, 30 April 2020

टूटे पत्ते



सुनो!
आज 
एक अनजाना सा डर
धड़कनों को बेचैन कर रहा है
तुम जानते तो हो 
मेरे बड़े दिल की 
बीमारी के लक्षण पहचानती हूँ मैं
मगर छोटे-छोटे डर
समझ नहीं पाती
आज डर गई हूँ
आँगन में गिरे टूटे पत्ते को देखकर
न जाने क्यूँ?

#डॉप्रीतिसमकितसुराना

0 comments:

Post a Comment