Wednesday, 8 April 2020

#तुमको इतनी भी #फुरसत नहीं


मैं दर्द में हूँ
क्योंकि 
ये तन्हाइयां 
काटती है मुझको
तुमको इतनी भी फुरसत नहीं
अपनी तनहाइयों से निकलकर
मेरी तन्हाइयां ही बाँट लो?

#डॉप्रीतिसमकितसुराना

0 comments:

Post a Comment